सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत 21 सितम्बर, 2022 को आईटीआई लखनऊ में रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले की जानकारी देते हुए ट्रेनिंग काउसलिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए.खाँ ने बताया कि मेले में 17 कम्पनियाँ आ रही है। यह कम्पनियां लगभग 1600 से अधिक पदों पर युवाओं का चयन करेंगी। विशेष जानकारी के लिए संस्थान के शिशिक्षु व प्लेसमेंट अनुभाग के मोबाइल नं0-9935186269 एवं 05227118462 पर कॉल कर प्राप्त की जा सकती है।
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत 21 सितंबर को आईटीआई लखनऊ में लगेगा रोजगार मेला
Loading...