ब्रेकिंग:

मॉरीशस में आयोजित क्वालिटी यूथ इनीसिएटिव समिट में सी.एम.एस. छात्रों ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी

अनुपूरक न्यूज एजेंसी एल, लखनऊ।सिटी मोन्टेसरी स्कूल का कानपुर रोड कैम्पस का 18 सदस्यीय दल मॉरीशस में आयोजित ‘9वें क्वालिटी यूथ इनीसिएटिव समिट’ में प्रतिभाग कर स्वदेश लौट आया। इस सम्मेलन के दौरान सी.एम.एस. छात्रों ने ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में 10 पुरस्कार अर्जित कर देश का नाम रोशन किया। इस यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र दल ने मॉरीशस के उप-राष्ट्रपति माननीय एडी बोसजन से मुलाकात की। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने मॉरीशस के उप-राष्ट्रपति को आगामी नवम्बर में सी.एम.एस. द्वारा आयोजित हो रहे ‘अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन में पधारने का आमन्त्रण किया। एडी बोसजन ने लखनऊ आने का आश्वासन दिया है। सम्मेलन के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सी.एम.एस. छात्रों ने अपने ज्ञान-विज्ञान व रचनात्मक का शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया। इस क्वालिटी सम्मेलन के अन्तर्गत सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों ने गणित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीतकर डेमिंग अवार्ड अपने नाम किया जबकि केस स्टडी प्रजेन्टेशन में द्वितीय पुरस्कार, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार, पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता में द्वितीय रनरअप का खिताब, वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब, कवि सम्मेलन प्रतियोगिता में बेस्ट टीम व बेस्ट स्पीकर का खिताब जबकि पेपर प्रजेन्टेशन में ट्राफी जीता। इसके अलावा, सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस को बेस्ट क्रिएटिव टीम अवार्ड एवं ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी से नवाजा गया।इस छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री शिखा भटनागर ने किया जबकि शिक्षिका सुश्री सविता माल व जसनीत कौर डेप्युटी टीम लीडर के रूप में मॉरीशस गई थीं।

Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com