अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। बी0बी0डी0 शैक्षणिक परिसर में हो रहे चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव 2022 के प्रथम दिन प्रसिद्ध अन्तर्राष्टीय ख्याति प्राप्त भजन गायक ओंकार शंखधर एवं उनके ग्रुप शीलू श्रीवास्तव द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत ओंकार शंखधर द्वारा जय गणेष जय गणेष जय गणेष प्यारे द्वारा की गई। तत्पश्चात जय गणपति वंदन गण नायक, अच्चुतं केषवम् राम नारायणम्, रामनाम अति मीठा, जय भोले भण्डारी षिव हर आदि भजनों को सुनकर उपस्थित श्रोता मंत्रमुगध हो गये। शीलू श्रीवास्तव ने ऊँ नमों श्री गंजाननाय, षिवनाथ तेरी महिमा, षिव को जिसने पूजा भजन गाकर पंडाल में उपस्थित दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। तबले पर सुभाष शर्मा, की बोर्ड पर सचिन चैहान, एवं ढोलक, पैड पर अंशू ने बेहतरीन संगीत की प्रस्तुति दी। आज इस महोत्सव में बी0बी0डी0 एजुकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं एवं आसपास के गांवो से हजारो की संख्या में उपस्थित होकर भजन संध्या का भरपूर आनन्द लिया। आज की सांयकालीन महाआरती में बी0बी0डी0 एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बी0बी0डी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास, वाइस प्रेसीडेंट सुश्री सोंनाक्षी दास और देवांशी दास ने भाग लिया और महाप्रभु श्री गणेश जी की आरती की। गणेश महोत्सव का शुभारम्भ प्रातः श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना से हुई जिसमें बनारस के प्रख्यात पंडित राजीव नयन उपाध्याय ने बी0बी0डी0 एजूकेशनल गु्रप मुख्य अधिशासी निदेशक आर0के0अग्रवाल द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कराकर किया। इस अवसर पर अरूण गुप्ता, राजीव बाजपेयी, कैलाश पाण्डेय, धर्म सिंह, श्रीमती वंदनाराज अवस्थी के साथ ही सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।कल होने वाले कार्यक्रमों में पदम्श्री मालिनी अवस्थी द्वारा लोक संगीत व भजन की शानदार प्रस्तुतियां दी जायेगी।
बी0बी0डी0 में चार दिवसीय गणेश महोत्सव-2022 का शुभारम्भ, ओंकार शंखधर के भजनों पर झूमें श्रोता
Loading...