ब्रेकिंग:

पूर्व सैनिक लीग ने शहीदों की वीरांगनाओं का किया सम्मान

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, शिकोहाबाद । भारतीय पूर्व सैनिक लीग की फिरोजाबाद इकाई ने आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया । आवास विकास कॉलोनी शिकोहाबाद स्थित मेजर रामवीर सिंह एजूकेशन संस्थान में आजादी की लड़ाई में व देश की रक्षा करते हुए विभिन्न युद्धों में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की वीर नारियों व आश्रितों को सम्मानित किया ।

मुख्य अतिथि सिरसागंज के सपा विधायक सर्वेश यादव , विशिष्ठ अतिथि डीसीडीए आगरा आशीष यादव आईएएस , एसडीएम शिवध्यान पांडे , संरक्षक कमांडर व विजेंद्र सिंह यादव , सीओ कमलेश कुमार , नायब तहसीलदार अवनीश यादव , थाना प्रभारी प्रदीप कुमार , भाजपा नेता डा रामकैलाश यादव , डा रजनी यादव , डॉक्टर संजीव आहूजा , समाजसेवी राजीव गुप्ता , इंजी . बिजेंद्र सिंह ने शहीदों की शहादत को नमन किया । अतिथियों ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए हमारे बहुत से वीर जवानों ने शहादत दी । ऐसे में हम सभी उनके ऋणी रहेंगे । आईएएस आशीष यादव ने पेंशन , शिक्षा भत्ता , आश्रितों को विकलांगता भत्ता आदि के निवारण का आश्वासन दिया ।

उप जिलाधिकारी ने किसी तरह की प्रशासनिक समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया । कमांडर विजेंद्र यादव ने स्वास्थ्य व खाद्य संकट के बारे में बताया । इस मौके पर इंजीनियर रामब्रेश यादव , डॉ . संजीव आहूजा , वीरेंद्र यादव मौजूद रहे ।

Loading...

Check Also

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com