अशाेक यादव, लखनऊ। शनिवार को यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता यादव का निधन हो गया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘ इस कठिन समय में ईश्वर परिवार व परिजनों को शक्ति प्रदान करें, प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के प्रति प्रेषित हैं ‘।
असामायिक निधन से उनकी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा बिष्ट यादव को गहरा धक्का लगा है। उन्होंने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर कर कहा है कि वह उनके निधन पर निःशब्द हैं। बीजेपी नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने साधना जी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘निःशब्द हूं मैं. मेरी पूज्य सासू मां का निधन हो गया. ऊं शान्ति.’
Loading...