नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ा रही है और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत फिर बढ़ाकर उसने गरीबों की कमर तोड़ दी है। वाड्रा ने कहा कि एक तरह यह सरकार गरीबों के कल्याण की बात करती है और दूसरी तरफ गरीबों का निवाला छीनती है।
सरकार ने पिछले दो, तीन दिन में खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी में पांच प्रतिशत की बढोतरी करके गरीबों की रोटी छीनने का काम कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया “भाजपा व उसके पूंजीपति मित्रों के जनता से लूट-लूट कर खाने के दांत कुछ और हैं, दिखाने के कुछ और, कार्यकारिणी बैठक में ‘गरीब कल्याण’ बोलकर पिछले 2-3 दिनों में आटा, अनाज, दही, पनीर पर 5 प्रतिशत गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लगा दिया आज रसोई गैस पर 50 रु और बढ़ा कर गरीब-मध्य वर्ग की कमर तोड़ दी।