ब्रेकिंग:

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट मैच आज से, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान

‍नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के चार टेस्ट पिछले साल खेले गए थे। तब कोरोना मामलों के चलते पांचवां टेस्ट स्थगित कर दिया गया था। वही मैच आज से खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है। और टेस्ट जीतकर टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है। इस टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दी गई है।

पिछले साल टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज किया था। शुरुआती 4 मैचों में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बनाई। पांचवां टेस्ट कोविड के कारण टल गया। इसके बाद इसी साल यानी 2022 के शुरुआत में कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उनके बाद रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई।

इस दौरे पर रोहित भी आए, मगर वह कोरोना पॉजिटिव आने के कारण टेस्ट मैच से बाहर हो गए। जबकि उपकप्तान केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से ही बाहर हैं। ऐसे में राहुल की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया था। इसकी वजह से बीसीसीआई को को अलग-अलग खिलाड़ियों को टीम की कप्तानी की सौंपनी पड़ी।

भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भारत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद, सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड टीम: एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।

Loading...

Check Also

भारतीय सेना की मध्य कमान ने 16 दिसंबर को “विजय दिवस” की 53वीं वर्षगांठ मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 1971 के भारत-पाक युद्ध में सैनिकों की वीरता और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com