अशाेक यादव, लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक ब्लड बैंक पर कार्रवाई हुई है,यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से की है। इस छापामार कार्रवाई के दौरान ब्लड बैंक से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। आरोप है कि ब्लड बैंक मानकों के विपरीत ब्लड सप्लाई कर रहा था।
ठाकुरगंज के तहसीनगंज इलाके में है चल रहे इस ब्लड बैंक का नाम मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक बताया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी इस मामले पर जवाब नहीं दे रहा है।
बताते चलें कि साल 2018 में भी एसटीएफ ने खून का गलत तरीके से कारोबार करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।