अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में हुए लोकसभा के उपचुनावों में वोटों की गिनती जारी है। मौजूदा समय में आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद यादव 8578 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां सपा को अब तक 42,297, बीजेपी 32,982 और बसपा 33,719 वोट से आगे हैं। बताते चलें की आजमगढ़ सीट पूर्व सीएम अखिलेश यादव के इस्तीफ़ा देने के चलते खाली हुई है।
Loading...