नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है। वहीं कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई को बीजेपी ने बिल्कुल जायज करार दिया है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आप देख रहे हैं, भारत देख रहा है भ्रष्टाचार को लेकर ड्रामा कर रहे हैं। भ्रष्टाचार भी करेंगे उसके बाद ड्रामा भी करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश में न कोई राजा है और न कोई राजकुमार। उन्होंने आगे कहा कि एजीएल कांग्रेस की संपत्ति नहीं थी, यंग इंडिया कंपनी बनाकर मां-बेटे ने संपत्ति हड़प ली।