मुंबई। फैशन एक्सपेरिमेंट के लिए प्रसिद्ध प्रियंका ने एक बार फिर अपनी ड्रेसिंग सेंस से फैंश को अपना दिवाना बना दिया है। इटैलियन लग्जरी लेबल बुल्गारी के इवेंट में शामिल हुई देसी गर्ल ने अपने हुश्न का जलवा बिखेरने में कामयाब रहीं।
प्रियंका चोपड़ा हाई-एंड ब्रांड बुल्गारी की ब्रांड एंबेसडर हैं। इस फेमस जूलरी ब्रांड के कुल चार ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनमें से एक भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं। इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक एंड व्हाइट गाउन पहनकर शिरकत की थीं।
प्रियंका के डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लैक बॉडीकॉन गाउन पर व्हाउट रफल डिजाइनिंग उनके लुक में ड्रामा एड कर रहा है। ड्रेस का रफल डिजाइन काफी यूनिक है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
एक्ट्रेस ने अपने लुक को ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। न्यूड ब्राउन ग्लॉसी लिपस्टिक, आईलाइनर, ब्लशर के साथ प्रियंका ने अपने मेकअप को अल्ट्रा ग्लैम टच दिया है। ड्रामेटिक ड्रेस संग मेसी हेयर लुक में भी प्रियंका काफी जंच रही हैं।