
लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। बोर्ड ने रिजल्ट से पहले सभी छात्रों और अभिभावकों को अलर्ट किया है कि वे परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने को लेकर हो रहे किसी भी फ्रॉड के झांसे में न आएं।
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि आधिकारिक स्रोत से ही रिजल्ट प्राप्त करें। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट संभवत: 2 जून को घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा।
30 प्रतिशत तक कम पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाने थे लेकिन चूंकि ऐसा नहीं हो पाया इसलिए बाहर के प्रश्नों के लिए पूरे अंक देने की बात कही गई है। बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि संबंधित जानकारी के साथ छात्र तैयार रहें क्योंकि रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है।
– सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
– अब होमपेज पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें।