राहुल यादव, लखनऊ। सोमवार को जनता दल यूनाइटेड, उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने किया । बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत एवं सक्रिय करने के लिए प्रदेश के नये पदाधिकारियों की घोषण अध्यक्ष ने किया । नई प्रदेश कार्यकारिणी में 01 अध्यक्ष सहित 04 उपाध्याक्ष , 01 प्रमुख महासचिव , 11 महासचिव , 02 प्रवक्ता , 01 मीडिया प्रभारी, 01 कोषाध्यक्ष , 17 सचिव , 24 कार्यकारिणी सदस्य , 01 कार्यालय प्रभारी सहित 05 प्रकोष्ठों के अध्यक्ष बनाये गये हैं । नई कार्यकारिणी में जातीय क्षेत्रीय एवं सामाजिक संतुलन का ध्यान रखा गया है ।
अनूप सिंह पटेल को प्रदेश अध्यक्ष, विनोद त्यागी, शैलेन्द्र सिंह पटेल, पारस नाथ सिंह तथा कल्पनाथ वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह को कोषाध्यक्ष, सुशील कश्यप प्रधान महासचिव, भाईया हरिशंकर संगठन महासचिव, शैलेन्द्र वर्मा, डा० भरत पटेल, देव कुमार साकेत, आशीष सक्सेना, डा० महेन्द्र सिंह, खुशनवाज अंसारी, अभिलेष सिंह, पटेल गोविन्द सचान, राजेश सिंह चौहान तथा राम वर्मा को महासचिव, प्रो० के०के० त्रिपाठी व सुभाष पाठक प्रवक्ता, मनिष नन्दन मीडिया प्रभारी, ओम प्रकाश वर्मा कार्यालय प्रभारी, अजीत कुमार सिंह, विनीत कुमार तिवारी, डा० बृजेन्द्र पटेल, संजय सिन्हा, जय प्रकाश पटेल, संतोष पटेल, नीरज पासी, भानू प्रताप यादव, मिथिलेश ठाकुर, रामाश्रय राजभर,अरविंद वर्मा, रमेश मिश्रा, अशोक वाजपई, विपिन विनोद, आनन्द गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता व प्रवीन चौधरी को सचिव बनाया गया है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि संगठन का कार्य सुचारू रूप से चलाने हेतु नई कार्यकारिणी की आज घोषणा की गयी है । इससे संगठन के संचालन में सहायता मिलेगी । इसके साथ ही पार्टी की मासिक बैठक प्रत्येक माह की 15 तारीख को कराने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसी वर्ष होने वाली स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी । उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों का आवाह्न किया कि पार्टी लाइन के अनुरूप ही अपने क्षेत्रों में अपनी बात रखे । बैठक में सभी मनोनीत पदाधिकारी उपस्थित रहें । उन्होंने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । बैठक का संचालन पार्टी के प्रमुख महासचिव सुशील कश्यप ने किया ।
अनूप सिंह पटेल अध्यक्ष और मनिष नन्दन बने मीडिया प्रभारी
Loading...