ब्रेकिंग:

राज्यसभा में किसानों, नौजवानों और वंचितों की आवाज बनूँगा: चौधरी जयन्त सिंह

राहुल यादव, लखनऊ।आज लखनऊ में राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। इस अवसर पर चौधरी जयन्त सिंह ने कहा कि “समाजवादी पार्टी के साथ हमारा गठबंधन कायम है और कायम रहेगा। जिस तरह हम मिलकर विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़े उससे हमारा गठबंधन मजबूत हुआ है। उम्मीद है कि जिस तरह से गठबंधन मजबूती से लड़ता रहा है, एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे।मैं अखिलेश यादव जी को, समाजवादी पार्टी को और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ। मैं उत्तर प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद देता हूँ”
चौधरी जयन्त सिंह ने कहा कि भाजपा राज में मुद्दों पर बात नहीं हो रही है। भाजपा सिर्फ चुनाव लड़ती है। ये लोग सरकार कब चलाते हैं पता ही नहीं चलता।आज जनता को मुद्दों से भटकाया जा रहा है। खासतौर से खुदाई कराने के नाम पर। उन्होंने कहा कि खुदाई वास्तव में देश की हो रही है मंदिर या मस्जिद की नहीं।
बजट और भाजपा सरकार  की कार्यप्रणाली पर बात करते हुए चौधरी जयन्त सिंह ने कहा कि “उत्तर प्रदेश के बजट में शिक्षा का बजट दूसरे राज्यों की तुलना में कम है, कृषि पर 2 फीसदी से कम बजट दिया गया है। 14 दिन में गन्ना भुगतान करने का वायदा पूरा नहीं हुआ। कहा गया था कि पांच साल बिजली का बिल नहीं आएगा। इन वादों का क्या हुआ हम राज्यसभा में पूछेंगे। किसान और ग्रामीण विकास पर आज हम पिछड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि के तौर पर मैं यहाँ के मुद्दों को पुरजोर तरीके से राज्यसभा में उठाऊंगा”इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल और सपा विधायकों के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com