ब्रेकिंग:

अब बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के कर सकेंगे ऑनलाइन लेनदेन, जानें कैसे?

नई दिल्ली भारत जैसे देश में मौजूदा वक्त में करीब 40 करोड़ लोग फीचर फोन यूजर हैं। मतलब इन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं मौजूद है। साथ ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। ऐसे सभी लोगों को ऑनलाइन पेमेंट सुविधा से जोडने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से UPI123Pay नाम से एक सुविधा शुरू की गई है। इससे बिना इंटनरेट और स्मार्टफोन के ऑनलाइन लेनदेन किया जा सकेगा। यह एक 27*7 हेल्पलाइन सुविधा है। इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले यूजर्स को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

ऑनलाइन पेमेंट के किन दस्तावेज की होगी जरूरत
फीचर फोन से ऑनलाइन लेनदेन के लिए बैंक अकाउंट को फीचर फोन से लिंक करना होगा। यूजर्स को अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स के जरिए अपना यूपीआई पिन (UPI Pin) जनरेट करना होगा। इसके बाद आप पेमेंट कर पाएंगे।

जानें पूरा प्रोसेस

  • फीचर फोन यूजर को सबसे पहले आईवीआर (IVR) नंबर 08045163666 पर कॉल करना होगा।
  • अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स दे जिसके जरिए आपको यूपीआई आईडी बनानी है। उसके बाद आपको पिन सेट करने को कहा जाएगा।
  • इसके बाद आपके Registered Mobile नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा। 4 से 6 नंबर के एक पिन को सेट करना होगा
  • इसके बाद आपको मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रिफिल, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, ईएमआई रीपेमेंट और बैलेंस चेक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
  • अगर आपको किसी को पैसा भेजना है, तो मनी ट्रांसफर विकल्प का चयन करें।
  • अब आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में से उस व्यक्ति के नंबर का चयन करना होगा, जिसे पैसा भेजना है।
  • अब आपको राशि और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा। इसके साथ ही लेनदेन पूरा हो जाएगा। इसी तरह किसी भी दुकानदार को पेमेंट किया जा सकता है।
Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com