अशाेक यादव, लखनऊ। समाजावादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। एक ट्वीट में समाजवादी पार्टी ने कहा- जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।
इससे पहले कपिल सिब्बल और जावेद अली खान ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव का नामांकन दाखिल किया था। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कपिल सिब्बल ने बुधवार को ही सपा समर्थित निर्दल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 255 और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर कुल 273 विधायक हैं और वह राज्यसभा की 11 सीटों में से आठ पर अपने उम्मीदवारों को आसानी से जीत दिला सकती है।
Loading...