ब्रेकिंग:

फिर से शुरू हुआ ‘लू’ का दौर, IMD ने आंधी और बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

अशाेक यादव, लखनऊ। फिर से यूपी में ‘लू’ का दौर शुरू हो गया है। हीट वेव बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। IMD ने शनिवार के लिए भी अलर्ट जारी किया है। इसके बाद राहत मिलने लगेगी। बता दें, अधिकांश जिलों में तापमान 40 से 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बांदा में 47।8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि झांसी में तो मई की गर्मी ने पिछले दस साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। वहां अधिकतम तापमान 47।6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी यूपी में चक्रवाती परिस्थितियां बनी हुईं हैं। इसके असर से गोरखपुर, अयोध्या, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती और कुशीनगर में रविवार से मौसम में बदलाव होगा।

वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान से चलने वाली गर्म हवाओं का असर बुंदेलखंड के जिलों में देखने को मिल रहा है। अभी हीट वेव और तेज हो सकती है। पार 48 डिग्री सेल्सियस का भी आंकड़ा छू सकता है। शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com