ब्रेकिंग:

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, शनिवार से फिर चलेगी गरम लू

अशाेक यादव, लखनऊ। बुधवार की रात हुई बरिश से तापमान में गिरावट दिखाई दिया। वहीं शुक्रवार से तापमान का पारा करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा इसको लेकर मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को भी हल्की बदली छाई रहेगी लेकिन दिन का तापमान बढ़ेगा।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक बार फिर से लू दस्तक देगी। मौसम विभाग की माने तो लू से चिपचिपी गर्मी बढ़ेगी जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बीते 24 घंटे में मौसम विभाग के अनुसार 3।8 मिलीमीटर बरसात पूरे उत्तर प्रदेश भर में हुई है।

उत्तर प्रदेश में मई का महिना गर्मी से राहत की उम्मीद लेकर आया है। प्रदेशभर में लू के साथ भीषण गर्मी से लोग बुरी तरह त्रस्त हो चुके थे, लेकिन अलग-अलग इलाकों में रिमझिम बारिश और ठंडी हवा से लोगों को बड़ी राहत मिली है। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 3. 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। यूपी के अयोध्या, देवरिया, सुल्तानपुर, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, महाराजगंज लखनऊ, सिद्धार्थ नगर जैसे शहरों बारिश बारिश हुई।

यूपी के पांच शहरों में 40 के पार टेंपरेचर

  • झांसी- 43.7
  • जालौन- 40.5
  • आगरा- 41.7
  • बांदा-40.8
  • कानपुर- 40.3
Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com