ब्रेकिंग:

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दो आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस, सेना, केन्द्रीय रिजर्ब पुलिस बलऔर सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की एक संयुक्त टीम ने चेरादारी में वाहनों की तलाशी के दौरान आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

उनकी पहचान आशिक हुसैन लोन और उज़ैर अमीन गनी के रूप में हुई है। दोनों बारामूला के रहने वाले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ”सुरक्षा बलों को देखकर दोनों भागने की फिराक में थे, हालांकि इन्हें पकड़ लिया गया।

आशिक हुसैन लोन के पास से एक पिस्टल, नौ एमएम की आठ गोलियां और दो ग्रेनेड बरामद किए गए जबकि उज़ैर अमीन गनी के पास से दो ग्रेनेड जब्त किए गए।” अधिकारी ने बताया, ”इन्हें बारामूला और आसपास के क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कुछ विदेशी आतंकवादियों के जरिए लश्कर-ए-तैयबा से अवैध हथियार और गोला-बारूद मिले थे।”

 

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com