ब्रेकिंग:

शाह पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर हमले नहीं दिखते

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अमित शाह के बयान के बाद कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा शासित राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा और महिलाओं पर हमलों को लेकर आंखें मूंदकर बंगाल की स्थिति के बारे में झूठ फैला रहे हैं।

बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र विभिन्न घटनाओं के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) और अन्य टीमों को पश्चिम बंगाल भेज रहा है, लेकिन दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी और उत्तर प्रदेश में नहीं जहां महिलाओं पर कथित रूप से हमला किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह क्या आप पश्चिम बंगाल के गृह मंत्री हैं, या पूरे देश के गृह मंत्री हैं? आपके कृत्यों से ऐसा लगता है कि आप केवल पश्चिम बंगाल के प्रति आसक्त हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शाह केवल बंगाली और हिंदी भाषी समुदायों के बीच, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अलगाव उत्पन्न करना चाहते हैं। कृपया आग से नहीं खेलें।’’ शाह वर्तमान में पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com