मुंबई। फिल्म प्रोडक्शन कंपनी जंगली पिक्चर्स ने अपनी अगली हाई-कॉन्सेप्ट थ्रिलर फिल्म ‘क्लिक शंकर’ का एलान किया है। इस फिल्म को निर्देशक बालाजी मोहन हिंदी संस्करण में अपनी पहली फिल्म के तौर पर निर्देशित करेंगे।
फिल्म का किरदार शंकर रेबेरो होगा, जो एक पुलिस अधिकारी के रूप में दिखेगा। फिल्म में शंकर की कहानी काफी दिलचस्प है, जिसे सिर्फ एक बार का देखा हुआ सब कुछ हमेशा याद रहता है। शंकर टच, आवाज, स्वाद और सुंगध को भी कभी भूल नहीं सकता है।
उसकी आंखों में फोटोग्राफी की तरह सब कुछ कैद हो जाता है, जिसे उसने कभी देखा, सुना या महसूस किया होता है। शंकर रेबेरो को हाइपरथिमेसिया नाम की एक दुर्लभ बीमारी होती है, जिस वजह से उसे अपने जिंदगी की सभी घटना याद रहती है।
फिल्म निर्देशक बालाजी मोहन ने कहा कि इस फिल्म को अपने इलाज के लिए एक यूनीक विजन की आवश्यकता थी, जिसमें नायक अपनी तरह का एक ओरिजिनल किरदार है। दर्शकों को अनुमान लगाने के लिए गहरे, डार्क और एजी सीन्स को ह्यूमर के साथ पेश किया जाएगा और जो आखिर तक उन्हें अपनी सीटों के किनारे पर बैठे रहने पर मजबूर कर देगा।
उन्होंने कहा कि जंगली पिक्चर्स टीम के इस परियोजना पर काम करना एक शानदार अनुभव रहा है। मुझे लग रहा है कि हिंदी सिनेमा में यह मेरी शुरुआत करने के लिए एकदम सही फिल्म होगी।
जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे ने कहा कि क्लिक शंकर की अवधारणा एक कैरेक्टर ड्रिवेन फ्रेंचाइजी के रूप में जंगली पिक्चर्स की क्रिएटिव टीम के भीतर से बाहर आई है। बालाजी की व्यावसायिक संवेदनाओं और अच्छी तरह से परिभाषित मास अपील के साथ कहानी और स्क्रीनप्ले पर बिंकी का शानदार लेखन इस फिल्म की खासियत को और बढ़ा देगा।
उन्होंने कहा कि सुमित और सूरज ने इसे अपने शार्प और एंटरटेनिंग डायलॉग से अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। इससे भी अधिक खास बात यह है कि इस थ्रिलर शैली में प्यार भी भरपूर है, जो इसे अनोखा बनाने के साथ-साथ रोमांचक बनाता है।
जंगली पिक्चर्स इससे पहले ‘बरेली की बर्फी’, ‘राजी’, ‘बधाई दो’ जैसी शानदार फिल्में दे चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।