ब्रेकिंग:

सपा ने आजम की रिहाई के लिए कोई आवाज नहीं उठाई: शिवपाल यादव

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की रिहाई को लेकर सपा अखिलेश यादव पर एक बार निशाना साधा। शिवपाल ने कहा, सपा का इतिहास संघर्ष का रहा है, पर अब वह दिखाई नहीं देता। आजम की रिहाई के लिए धरना-प्रदर्शन करना चाहिए था, लेकिन सपा ने आजम की रिहाई के लिए कोई आवाज नहीं उठाई।

नेताजी की अगुआई में आजम की रिहाई के लिए मदद होनी चाहिए। आजम का छोटे-छोटे मामलों में उत्पीड़न किया जा रहा है। शिवपाल ने कहा, ‘आजम खान विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं। 10वीं बार वह विधानसभा चुनाव जीत कर पहुंचे हैं। वह छोटे-छोटे केसों में जेल में बंद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी का सम्मान करते हैं।

अगर नेताजी की अगुआई में लोकसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन होता, तो प्रधानमंत्री उनकी बात अवश्य सुनते। आजम जेल से बाहर आ जाते’। सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान कि चाचा भाजपा में जाना चाहते हैं, तो चले जाएं पर पलटवार करते हुए शिवपाल ने कहा कि यदि वह भाजपा में भेजना चाहते हैं तो उन्हें पार्टी से निकाल दें। शिवपाल ने कहा कि उचित समय आने पर सब कुछ बता देंगे, फैसला जल्द लेंगे।

 
Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com