अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लोकभवन में आज सुबह 11 बजे योगी सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। बैठक में चर्चा के बाद 14 प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगी। योगी 2.0 सरकार सत्ता में वापसी के बाद अब अपने वादों को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है। उसी दिशा में यह पहला कदम माना जा रहा है। इन प्रस्तावों में गोपन विभाग में ACS पद स्थापना को अनुमोदन किया गया। इसके अलावा इंसास राइफल खरीद को कैबिनेट से मंजूरी मिली गई है। लखनऊ में रमाबाई स्थल पर हेलीपोर्ट स्थल बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है।
14 प्रस्तावों पर सरकार की मुहर
- पर्यटन विभाग के 4 बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर
- आगरा, मथुरा और एटा में बनेंगे हेलीपैड
- लैब टेक्नीशियन के पदों पर 25 फीसदी कर्मचारियों को पदोन्नती
- पुखरायां, घाटमपुर मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई
- लखनऊ में एनसीडीसी के लिए मंजूरी मिली
- गोपन विभाग में ACS पद स्थापना को अनुमोदन
- केजीएमयू में पुराने अधीक्षक आवास और सर्वेंट क्वाटर के ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव
- आयुर्वेद संस्थान के लिए जमीन का प्रस्ताव पास
- होमगार्ड्स अनुभाग में पिस्टल खरीद का प्रस्ताव पास
- इंसास राइफल खरीद को कैबिनेट से मंजूरी
- 10 करोड़ तक के कार्य राज्य पर्यटन विभाग करेगा
- अलकनंदा और भागीरथी में विकास कार्य कराने का प्रस्ताव पास
- लखनऊ में रमाबाई स्थल पर हेलीपोर्ट स्थल