खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार यानि रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद से कर्फ्यू अब भी जारी है। इसी बीच शिवराज सरकार ने नमाज को लेकर मस्जिदों में रोक लगा दी है। साथ ही सरकार ने नमाज घर में पढ़ने की अपील की है।
गौरतलब है कि रामनवमी के दिन मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में एक जुलूस निकाला गया था जिसमें कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी। पुलिस प्रशासन ने हालात को संभालने की कोशिश की थी लेकिन कुछ देर के बाद ज्यादा बिगड़ गए थे जिस कारण शिवराज सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया था। आज कर्फ्यू का चौथा दिन है।