ब्रेकिंग:

UPPSC RO, ARO Exam 2022: मुख्य परीक्षा की तारीखों का एलान, इस दिन होगा एग्जाम

लखनऊ। यूपी में होने वाली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती की परीक्षा की तारीखों का एलान हो गया है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने परीक्षा तारीखों का एलान किया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रिलिमनरी परीक्षा में सफलता हासिल की है, वो अब ऑपिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के नोटिस को चेक कर सकते हैं।

बता दें आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल, 25 अप्रैल और 26 अप्रैल 2022 को किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

अब हम आपको बताने जा रहे हैं एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें। सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। फिर होम पेज पर दिख रहे समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा और यहां सभी आवश्यक जानकारी को भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। आखिर में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।

वहीं उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी निकलवा लें। बता दें आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा 5 दिसंबर 2021 को आयोजित हुई थी। इस भर्ती अभियान के तहत 337 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमें, RO / ARO सामान्य भर्ती के 228 पद और RO / ARO विशेष भर्ती के 109 पद निर्धारित किए गए हैं।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com