ब्रेकिंग:

रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर ओवैसी बोले- पुलिस की शह पर माहौल को बिगाड़ा गया

नई दिल्ली। रामनवमी के जुलूस के दौरान देश के कई राज्यों में हिंसक झडपें देखने को मिलीं। गुजरात से लेकर बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड में हिंसा हुई। कहीं आगजनी हुई तो कही उपद्रवियों ने शोभयात्रा पर पत्थरबाजी की। वहीं इन घटनाओं के सामने आने के बाद अब AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पुलिस की शह पर माहौल को बिगाड़ा गया है।

ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ‘कई जगहों पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण देने के लिए रामनवमी जुलूसों का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों में हिंदुत्व की बात करने वाली भीड़ ने पुलिस की शह पर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड में माहौल खराब किया है। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए ये भी कह दिया बस उस बात का जिक्र नहीं करना जहां “धर्म गुरुओं” ने मुसलमानों के खिलाफ नरसंहार और बलात्कारी कॉल के मामले देखने को मिले।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com