अशाेक यादव, लखनऊ। बढ़ती गर्मी से पूरा यूपी परेशान है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले 5 दिनों में गर्मी में और इजाफा होगा, क्योंकि इस दौरान हीट वेव चलने की संभावना है। इसकी वजह से ‘लू’ की मार लोगों को झेलनी पड़ सकती है।
यूपी में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और 10 अप्रैल तक तापमान इसी तरह से हर रोज नए रिकॉर्ड बना सकता है। इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है।
लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हीट वेव चलने की संभावना है। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 150 दर्ज किया गया है।