अशाेक यादव, लखनऊ। इन दिनों पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका में हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। वहीं पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका में मचे उथल-पुथल को लेकर बने हालात पर चर्चा हो सकती है।
बता दें एक तरफ जहां पाकिस्तान संसद भंग करने का एलान किया गया और उसके बाद अब सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका में पीएम को छोड़कर पूरी कैबिनेट ने ही अपना इस्तीफा दे दिया है।