
नई दिल्ली। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने बढ़ती महंगाई पर चुप्पी तोड़ते हुए बीजेपी की केंद्र सरकार की आलोचना की है।
शरद पवार ने पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर कहा कि जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं, वैसा पहले कभी नहीं हुआ था। नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई के विषय में कुछ भी काम नहीं कर रही है।