अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश सरकार में विभागों के बंटवारे के बाद मंत्रियों ने पदभार संभालना शुरू कर दिया है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को राजभवन स्थित अपने आवास पर संतों के आशीर्वाद और पूजा पाठ के बाद कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। बृजेश पाठक के पास उप मुख्यमंत्री पद के अलावा चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग है। पंचायती राजमंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
इसके अलावा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला। सूर्य प्रताप शाही को कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान विभाग सौंपा गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में दोबारा जनता की सरकार बनी है। किसानों के हित में पिछली सरकार में भी बहुत सारे कार्यों को किया गया है। इस बार भी किसानों को पूर्ण संतुष्ट किया जायेगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर आगामी कार्यों की योजना की जायेगी। पिछली योजनाओं में किसानों के हित का पूरा ध्यान रखा गया था और ऐसी योजनाओं को आगे भी बढ़ाया जायेगा। केन्द्रीय योजनाओं का सही प्रकार से क्रियान्वयन कराया जायेगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने भी संभाला कार्यभार
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला. इस दौरान मौर्य ने कहा कि, “विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठकर योजना बनाएंगे, जो योजना जिसके लिए बनी है उसे उस तक पहुंचनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।