अशाेक यादव, लखनऊ। विद्युत संशोधन विधेयक के विरोध में देश भर के बिजली कर्मचारी सोमवार से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार की शुरूआत करेंगे।उप्र विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने रविवार को कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की निजीकरण की नीतियों एवं इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 के विरोध में प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मी देश के सभी प्रांतों के बिजली कर्मियों के साथ कल से दो दिन का कार्य बहिष्कार प्रारम्भ करेंगे। इस दौरान सभी जिला मुख्यालयों एवं परियोजनाओं व लखनऊ में मध्यांचल मुख्यालय पर विरोध सभा की जायेगी।
लखनऊ: सोमवार से शुरू करेंगे बिजली कर्मचारी राष्ट्रव्यापी कार्य बहिष्कार
Loading...