अशाेक यादव, लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य कमर अली ने शनिवार को बाराबंकी के में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। मदरसा बोर्ड की कामिल एंव फाज़िल डिग्री की उप्र भाषा विश्वविद्यालय ने मान्यता दे दी है। मदरसा बोर्ड में मिनी आईटीआई आफिस बनाया जा रहा है जिस से मार्कशीट को कम्प्यूटर द्वारा स्वयं डाउनलोड किया जा सकेगा।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए कमर अली ने कहा कि यह नियम इसलिए लागू किया गया है ताकि छात्रों को कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने मदरसा शिक्षकों के साथ विचार-विमर्श भी किया। तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वालेंदु द्विवेदी, हसीब अहमद अध्यक्ष मदरसा कर्मचारि संघ मोहम्मद वाजिद सिद्दीकी, सरवर अली, असगर अली एंव समस्त मदरसों के प्रधानाचार्य एंव अध्यापक गण उपस्थित थे।