ब्रेकिंग:

कोरोना के घटते मामलों के बीच सरकार ने लिया अहम फैसला, अब 31 मार्च से हट जाएंगे कई कोरोना प्रतिबंध

अशाेक यादव, लखनऊ। पिछले दो सालों से तेजी से फैलता कोरोना वायरस का प्रकोप अब कम होने लगा है। जैसे-जैसे कोरोना के केस कम होते जा रहे हैं सरकार प्रतिबंध भी हटाती जा रही है। अब कोरोना के घटते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सरकार ने 31 मार्च से तमाम कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। हालांकि फेस मास्क और दो गज की दूरी का नियम बरकरार रहेगा।

बुधवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1778 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 23,087 रह गई है। पिछले 24 घंटों में 62 लोगों की मौत हुई है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या  5,16,605 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 826 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।

 

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com