अशाेक यादव, लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बुधवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीतापुर पहुंचे। इस दौरान उनके काफिले के सामने एक सांड़ आ गया जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए योगी सरकार का माखौल उड़ाया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!
सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2022
बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो! pic.twitter.com/ZunRV6qlPa
पूर्व सीएम अखिलेश यादव पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा के भाई स्वर्गीय महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश का काफिला जैसे ही महमूदाबाद बस स्टॉप के पास पहुंचा, उनकी गाड़ी के सामने एक सांड आ गया। जिसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए अखिलेश ने योगी सरकार के खिलाफ ट्वीट किया और एक वीडियो भी शेयर किया।