अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ निषाद पार्टी ने गठबंधन किया था। निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने शनिवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा को हमारी पार्टी की ओर से ढेर सारा आभार। पार्टी के सभी जीते विधायक प्रेसवार्ता में मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि जनता ने जनादेश दे दिया है। जनता ने सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत दिया है। उन्होंने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और बीजेपी के कुशल नेतृत्व को दिया। हालांकि उपमुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी पर खुलकर कुछ नहीं बोले।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य राम राज्य लाना है। जिस तरह से रामजी ने निषाद को गले लगाया था, उसी तरह योगी-मोदी और बीजेपी ने हमको गले लगाया है। उन्होंने हमारा साथ दिया पूरा गठबंधन धर्म निभाया।