ब्रेकिंग:

सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- जौनपुर में मतदाताओं को जेडीयू प्रत्याशी बूथ पर धमका रहे

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सोमवार को हो रहे मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) ने जौनपुर में मतदान केंद्र पर जनता दल के प्रत्याशी धनंजय सिंह की और से मतदाताओं को धमकाने की चुनाव आयोग से शिकायत की है।

सपा की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग को इस बारे में सूचित किया गया। पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला प्रशासन को जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान करवाने की भी शिकायत की है।

सपा की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा-367 के बूथ संख्या-108, 109, 111 पर फर्जी वोट डलवा रहे हैं। जेडीयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह बूथ पर आकर धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com