नई दिल्ली। भारतीय इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए मोहाली में खेला जा रहा टेस्ट मैच खास है। यह विराट के करियर का 100वां टेस्ट मैच है और इसे खास बनाने के लिए टीम इंडिया ने स्पेशल तरीका अपनाया। खेल के दूसरे दिन यानी शनिवार को जब भारतीय टीम मैदान पर फिल्डिंग करने उतरी, तब किंग कोहली को टीम के खिलाड़ियों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भारतीय टीम ने मोहाली टेस्ट में अपनी पहली पारी 574 के स्कोर पर घोषित की। इसके कुछ देर बाद ही टीम इंडिया ने फील्डिंग करनी शुरू की। टीम इंडिया जब मैदान में एंट्री ले रही थी, तब सभी खिलाड़ी आमने-सामने खड़े हुए और विराट कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विराट कोहली ने इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को गले लगाया और धन्यवाद बोला।
मैच से पहले भी विराट कोहली को सम्मानित किया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बकायदा मैदान पर सम्मान समारोह आयोजित किया। तब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 100वें टेस्ट में उन्हें कैप थमाई थी।