ब्रेकिंग:

‘प्रौद्योगिकी आधारित विकास’ पर वेबिनार को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ‘प्रौद्योगिकी आधारित विकास’ विषय पर एक वेबिनार को संबोधित करेंगे, जिसमें केंद्रीय बजट में इस क्षेत्र के वास्ते किए गए प्रावधानों को लागू करने के लिए कार्य बिंदुओं की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मोदी के संबोधन के बाद दूरसंचार विभाग, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चार विषय आधारित उप-सत्र आयोजित किए जाएंगे।

वेबिनार केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं के कुशल कार्यान्वयन की सुविधा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा आयोजित श्रृंखला का एक हिस्सा है। वेबिनार के तीसरे भाग में उपरोक्त विभागों के सचिव और मंत्री, उप-सत्रों के कार्य-बिंदुओं पर चर्चा करेंगे तथा कार्यान्वयन की दिशा में आगे की रणनीति को अंतिम रूप देंगे। वेबिनार का आयोजन विज्ञान क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com