ब्रेकिंग:

डाबर का आईओसीएल से करार, अब हर प्रोडेक्ट पहुंचेगा आपके घर

नई दिल्ली। देश की अग्रणी आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने अपने उत्पादों की होम डिलिवरी के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ करार किया है। डाबर ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि इस करार के तहत इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी वितरक डाबर के लिए खुदरा व्यापार भागीदार बनेंगे और अपने डिलीवरी कर्मियों के नेटवर्क के माध्यम से करोड़ों इंडेन एलपीजी उपभोक्ता परिवारों को डाबर उत्पादों की संपूर्ण रेंज सीधे बेचने में मदद करेंगे।

यह पहल डाबर को इंडियनऑयल की भारतीय घरों तक बेजोड़ पहुंच का लाभ उठाने में मदद करेगी। डाबर इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा कि हम इस अनूठी साझेदारी के लिए इंडियन ऑयल के साथ हाथ मिलाने वाली पहली एफएमसीजी कंपनी बनकर वास्तव में उत्साहित हैं। यह हमें शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों इंडेन एलपीजी उपभोक्ताओं के करीब लाएगा और हमारी मल्टी-चैनल गो-टू-मार्केट रणनीति का एक अभिन्न अंग होगा।

एक कंपनी के रूप में जो हर घर के स्वास्थ्य और भलाई के लिए समर्पित है, हम हमेशा न केवल उपभोक्ता परिवारों तक अपनी सीधी पहुंच को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, बल्कि उनके खरीदारी के अनुभव को भी बढ़ा रहे हैं।” इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक (एलपीजी) एस. एस. लांबा ने कहा कि इंडियन ऑयल एक ग्राहक-केंद्रित निगम है, जो लगातार हमारे ग्राहकों के लिए मूल्यवर्धन करना चाहता है।

हम अपने उपभोक्ताओं को डाबर के उत्पादों के वितरण और आपूर्ति के लिए डाबर इंडिया लिमिटेड के साथ गठजोड़ करके बेहद खुश हैं। हम इस नए गो-टू-मार्केट मार्ग की अत्यधिक सराहना करते हैं, जो हमारे ग्राहकों के लिए विश्वसनीय इंडेन एलपीजी वितरकों और उनके वितरण कर्मियों के नेटवर्क के माध्यम से खरीदारी की सुविधा और आसानी को सक्षम करेगा।

Loading...

Check Also

एसबीआई लाइफ ने गारंटीशुदा आय और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया ‘स्मार्ट प्लेटिना सुप्रीम’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com