अशाेक यादव, लखनऊ। एक ही स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियों में से एक की फीस माफी पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। ये रोक चुनाव होने तक के लिए लगाई गई है।
बता दें, चुनाव आयोग का मानना है कि सरकार की इस स्कीम से वोटिंग प्रभावित हो सकती है, इसमें लाभार्थियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
यह कार्रवाई चुनावी आचार संहिता का उल्लघंन है। इसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर सभी कार्रवाई पर रोक लगाते हुए कहा है कि इस पर चुनाव सम्पन्न होने तक रोक लगाई जाती है।