ब्रेकिंग:

अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- गर्मी निकालने वाले पड़ गए हैं ठंडे

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के मतदान को देखते हुये गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए हैं और गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई है। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के माती में एक जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि साइकिल इस बार सबसे आगे चल रही है।

पहले दो चरणों की हवा सपा के पक्ष में है। इस बार किसानों व नौजवानों की सरकार बनने जा रही है। इस बार सपा की सरकार किसान और नौजवान बनवाने जा रहे हैं। भाजपा ने जितने भी वादे किए थे सभी झूठे निकले और भाजपा के राज में युवाओं के पांच साल इंतजार में कट गए। नौजवानों को कोई रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनेगी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड, 69 हजार शिक्षक भर्ती, शिक्षामित्र सबको नौकरी देंगे।

अखिलेश यादव ने कहा भाजपा की सरकार में बड़े-बड़े उद्योगपति भारत से बैंकों का पैसा लेकर भाग गए। अभी एक और उद्योगपति बैंक से पैसा लेकर भागा है। वह कहां का है, सबको पता है। सपा ने तय किया है कि आउटसोर्स व्यवस्था को खत्म करेंगे। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनते ही सबसे पहले महंगाई पर वार होगा,समाजवादी सरकार बनने पर गरीब वृद्धो, जरूरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को 18 हजार रुपये प्रतिवर्ष पेंशन मिलेगी।

समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे। कार्पस फण्ड बनाकर गन्ना किसानों को भुगतान 15 दिन में किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन फिर बहाल होगी। प्रत्येक फसल पर एमएसपी प्रदान की जाएगी। बिजली का बिल आने पर करंट लगता है इसलिए 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com