ब्रेकिंग:

सोमवार को फिर होगी कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई, तब तक के लिए ये आदेश किए जारी

बेंगलुरु। कॉलेज में छात्राओं द्वारा हिजाब पहनकर जाने के मुद्दे पर दायर याचिकाओं पर कर्नाटक उच्च न्यायालय बृहस्पतिवार की दोपहर को सुनवाई  हुई। सुनवाई के दौरान तय किया गया कि कर्नाटक हाई कोर्ट में सोमवार को फिर सुनवाई होगी। सोमवार तक धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक लगा दी गई है।

मामले पर तत्काल सुनवाई करने की जरूरत के मद्देनजर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी ने बुधवार को एक पूर्ण पीठ का गठन किया था जिसमें वह स्वयं, न्यायमूर्ति कृष्ण एस. दीक्षित और न्यायमूर्ति जैबुन्निसा एम. काजी शामिल हैं।

इससे पहले बुधवार को, मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति दीक्षित ने इस मामले को न्यायमूर्ति अवस्थी के समक्ष विचार के लिए भेज दिया था। उनका मानना था कि इस मामले को बड़ी पीठ को देखना चाहिए। पूर्ण पीठ गठित किये जाने पर, कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने बृहस्पतिवार को संतोष व्यक्त किया।

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि यह संतोष की बात है कि तत्काल पूर्ण पीठ का गठन किया गया जो आज से सुनवाई शुरू करेगी। हम अच्छे आदेश की उम्मीद करते हैं जिससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा। नागेश ने कहा कि हिजाब पर विवाद का मुद्दा उठने के बाद से ही वह, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सी. एन. अश्वथ नारायण नियमित तौर पर बैठक कर रहे हैं।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com