अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को बरेली में जनसभा को करेंगे संबोधित। दोपहर 12 :55 बजे अल्मोड़ा से एम आई 17 से बरेली के लिए रवाना होंगे। 13: 50 बजे प्रधानमंत्री का आगमन बरेली में हेलीपेड पर होगा।
13:55 बजे हेलीपेड से सड़क मार्ग से वह 14 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। 14 :45 बजे जनसभा स्थल से सड़क मार्ग द्वारा 14:50 बजे बरेली हेलीपेड पर आगमन। 14:55 बजे एम आई 17 हेलीकॉप्टर से पटियाली हेलीपेड कासगंज के लिये रवाना होंगे।
Loading...