अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा की पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ ट्वीटर पर एक तस्वीर साझा की है। सीएम योगी ने तस्वीर के माध्यम से अपने मन की बात भी लिखी है।
पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2022
डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…
कदम निरंतर चलते जिनके,
श्रम जिनका अविराम है।
विजय सुनिश्चित होती उनकी,
घोषित यह परिणाम है॥ pic.twitter.com/GoOEjnfiwZ
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने… कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है। विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है। सीएम योगी ने लिखा की उनकी जीत सुनिश्चित है।
बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर कल मतदान होगा। ये मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। पिछले 2017 के चुनाव में बीजेपी को 58 सीटों में से कुल 53 सीटों पर जीत मिली थी।