अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।
बसपा ने गोरखपुर शहर सीट पर सीएम योगी के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं संत कबीर नगर, महराजगंज और बलिया जिले की सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
इस लिस्ट में गोरखपुर के साथ ही कुशीनगर, देवरिया, बलिया, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती जिले की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।