मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 01 अप्रैल को रिलीज होगी। जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडीस की लीड रोल वाली फिल्म अटैक एक फ्रेंचाइजी के तौर पर रिलीज की जायेगी।
अटैका पहला भाग अटैक पार्ट-1 पहली अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है। जॉन अब्राहम ने कहा, “फिल्म अटैक में जिस तरह का एक्शन दिखाया गया है, वैसा आज तक किसी फिल्म में दिखाने की कोशिश भी नहीं हुई है।
इसमें साइ-फाइ एंगल तो है ही, साथ ही उलझा हुआ ड्रामा है। इस बात पर भी सवाल उठाये गये हैं कि भारत में आतंकवादियों से कैसे निपटा जाता है और एक देश के नाते हम आखिर कौन हैं।