ब्रेकिंग:

सरकार बनने पर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई होगी: शिवपाल यादव

इटावा। जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा-प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र का चुनावी भ्रमण किया। उन्होंने लरखौर, नगला हरचंद, ताखा, बनकाती बुजुर्ग, आलमपुर और नगला गुलाल गांवों में लोगों से मुलाकात की और वोट मांगे। अपने प्रिय नेता को अपने बीच पाकर लोग बहुत खुश हुए।

पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का सत्कार करते हुए लोगों ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। लोगों ने श्री यादव से सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के व्यवहार की शिकायत की। जनता ने सरकारी योजनाओं का लाभ न दिए जाने की शिकायत की। शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराने का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। महिलाओं की पेंशन तिगुनी की जायेगी। अन्ना पशुओं के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जायेगी।

इस मौके पर आलोक यादव, अनिल कुमार शाक्य, वीरपाल यादव, बृजेश यादव, अंबरीश यादव, जितेंद्र यादव, शिव बहौर, बृजलाल शाक्य सहित सैकड़ों लोगों ने शिवपाल सिंह यादव से भेंट करके उनके प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए चुनाव में रिकॉर्ड मार्जिन से जिताने का भरोसा दिलाया। ताखा विकास खण्ड में एसएस मेमोरियल महाविद्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करके चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की गई।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com