अशाेक यादव, लखनऊ। आज अमित शाह दोपहर 12 बजे अलीगढ़ के अतरौली में जनसभा करेंगे। इसके बाद शाह बदायूं में चुनाव प्रचार में जुटेंगे। वह पूर्व सीएम कल्याण सिंह के गढ़ अतरैाली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। अतरौली सीट पर पूर्व सीएम के पौत्र व राज्यमंत्री संदीप सिंह मैदान में हैं।
गृहमंत्री अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे। मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री दिल्ली से हेलीकॉप्टर से 11:55 बजे अतरौली पुलिस लाइन पहुंचेंगे। दोपहर 12 से 12:40 बजे तक इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे। 12:50 मिनट पर हैलीकॉप्टर से बदायूं के लिए प्रस्थान करेंगे।
वहीं सीएम योगी बुलंदशहर और मथुरा में चुनाव प्रचार करेंगे। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी यूपी के लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में प्रचार करेंगे।