ब्रेकिंग:

8 दिन में सोना हुआ था 1300 रुपये सस्ता, एक ही दिन में चढ़ गया 1440 रुपये, क्या Gold हो जाएगा 50 हजारी

लखनऊ। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना, जितना 8 दिन में चमका था, उससे कहीं ज्यादा एक दिन ही में ही चमक गया। बुधवार को सोना स्टैंडर्ड  एक दिन में रिकॉर्ड 1,400 रुपये उछल कर 44,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले 11 से 19 फरवरी के बीच सोने के रेट में कुल उछाल 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम था।वहीं चांदी की बात करें  850 रुपये प्रति किलो चढ़ी। जबकि बुधवार को चांदी हाजिर 1,250 रुपये की बढ़त के साथ 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

धातु 2 मार्च 3 मार्च 4 मार्च भाव में अंतर
सोना स्टैंडर्ड प्रति 1 0 ग्राम 43,430 43,470 44,870 1,440
सोना बिटुर प्रति 1 0 ग्राम 43,260 43,300 44,700 1,440
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 46,600 46,450 47,700 1,100
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 44,883 44,850 45,290 407
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 960 960 970 10
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 970 970 980 10
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,200 31,200 31200 0

वहीं अगर फरवरी के अंतिम सप्ताह की बात करें तो पूरे सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 1,150 रुपये यानी 2.61 प्रतिशत लुढ़ककर 42,870 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया था। यह सितंबर 2019 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट थी। वहीं चांदी हाजिर 4,150 रुपये यानी 8.32 फीसदी की साप्ताहिक नरमी के साथ सप्ताहांत पर 45,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी।

11 से 19 फरवरी 2020 तक ऐसे बढ़ी सोने-चांदी की चमक

 धातु 19 फरवरी 11 फरवरी रेट में बदलाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 43,170 41,870 1,300
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 43,000 41,700 1,300
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 48,600 47,750 850
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 47,455 46,100 1,355
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 970 0
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 980 0
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,300 31,000 300

अक्षय तृतीया तक सोना 50 हजारी हो सकता  

विशेषज्ञों का कहना है कि अक्षय तृतीया तक सोना 50 हजारी हो सकता है। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि कोरोना वायरस संकट गहराने से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रह सकता है। इससे निवेशक सोने में निवेश बढ़ाएंगे। इसके चलते सोने में नया-नया रिकॉर्ड बनेगा। पिछले साल सोने ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया था।

Loading...

Check Also

लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली लखनऊ पहुंची

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित 7,000 किलोमीटर की ‘वायु …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com