राहुल यादव, लखनऊ : देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों , तीर्थ यात्रियों , छात्रों एवं पर्यटकों आदि के लिये रेलवे द्वारा 01 मई , 2020 से निरन्तर श्रमिक विशेष गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है , जिनकी संख्या में निरन्तर वृद्धि हुई है । पूर्वोत्तर रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा चलाये गये श्रमिक विशेष गाड़ियों में से 26 मई , 2020 तक पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 726 श्रमिक विशेष गाड़ियां पहुँची। जिनसे लगभग 7,80,000 प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सका । जितनी भी श्रमिक विशेष गाड़ियां यहां पहुंच रही है उन सभी गाड़ियों में यात्रा करने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिये भोजन , पानी , चिकित्सा सहित अन्य सभी आवश्यक जरूरतें पूरी की जा सके , इसके लिये पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन दिन – रात प्रयासरत है । इन प्रयासों के कारण ही पूर्वोत्तर रेलवे से गुजरने वाली गाड़ियों से यात्रा कर रहे प्रवासी श्रमिकों को हर प्रकार की सहुलियत मिल पा रही है तथा रेलवे द्वारा किये गये सेवा भाव से वे अत्यन्त संतुष्ट है । श्रमिकों को भोजन एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके इसके लिये पूर्वोत्तर रेलवे के रेलकर्मी एवं अधिकारी एक टीम की तरह कार्य कर रहे है । इसके लिये फूड स्टॉपेज भी बनाये गये है । जहां श्रमिक एक्सप्रेस रूकने के बाद उसके यात्रियों के लिये भोजन , पानी आदि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है । उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन प्रवासी श्रमिकों को सारी सुविधायें उपलब्ध कराते हुए रेल प्रशासन प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक संरक्षित पहुंचाने के लिये कटिबद्ध है ।
726 श्रमिक विशेष गाड़ियों से 7,80,000 प्रवासी गंतव्य तक पहुंचे
Loading...